दुनिया में सबसे ज्यादा खतरनाक रेडिएशन निकालने वाले टॉप 10 स्मार्टफोन

आज के दौर में काफी लंबा वक्त हम मोबाइल पर बात करते हुए गुजार देते हैं. लेकिन इन स्मार्टफोन से निकलने वाली रेडिएशन स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हैं. जानिए उन 10 स्मार्टफोन के बारे में, जिनमें बातचीत के दौरान सबसे ज्यादा रेडिएशन निकलती हैं.


सबसे ज्यादा रेडिएशन निकालने वाले स्मार्टफोन में पहला और दूसरा नंबर श्योमी का आता है. इसके A1 मॉडल से 1.75 वॉट/किलोग्राम और मैक्स 3 में 1.58 वॉट/किलोग्राम रेडिएशन निकलती हैं.

सबसे ज्यादा रेडिएशन निकालने वाले स्मार्टफोन में तीसरा नंबर वनप्लस के 6T मॉडल का आता है. इसमें से 1.55 वॉट/किलोग्राम रेडिएशन निकलती हैं. जबकि HTC के U12 लाइफ से 1.48 वॉट/किलोग्राम रेडिएशन निकलती हैं.

सबसे ज्यादा रेडिएशन निकालने वाले मोबाइल की लिस्ट में पांचवें स्थान पर श्योमी का मिक्स 3 आता है. जबकि सोनी का एक्सपीरिया XA2 प्लस छठवें स्थान पर है. मिक्स 3 से 1.45 वॉट/किलोग्राम और एक्सपीरिया XA2 प्लस से 1.41 वॉट/किलोग्राम रेडिएशन निकलती हैं.

इन मोबाइलों की लिस्ट में सातवां नाम गूगल पिक्सल 3XL और आठवां नाम श्योमी का 9/9SE का आता है. दोनों से 1.39 वॉट/किलोग्राम रेडिएशन निकलती हैं.

सबसे ज्यादा रेडिएशन वाले मोबाइलों में नौवां नंबर आईफोन 7 का है. इससे 1.38 वॉट/किलोग्राम रेडिएशन निकलती है. जबकि दसवें नंबर पर एक्सपीरिया XZ1 कॉम्पैक्ट आता है. जो 1.36 वॉट/किलोग्राम रेडिएशन निकलता है.

Comments