टाटा अल्ट्रोज की पहले महीने में बिकी 4500 यूनिट, मारुति बलेनो से पिछड़ी






टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज की बुकिंग के आकड़ो का अभी तक तो कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन इसके पहले महीने यानि जनवरी के बिक्री के आकड़े सामने आ गए है।



टाटा अल्ट्रोज की जनवरी 2020 में 4505 यूनिट बेचे गए है, इसे 22 जनवरी को भारत में लॉन्च किया गया था तब से इसे ग्राहकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।


टाटा अल्ट्रोज को प्रीमियम हैचबैक में उतारा गया है तथा इस सेगमेंट में यह मारुति बलेनो व हुंडई आई20 जैसे वाहनों को टक्कर देती है, इन मॉडलों ने जनवरी में बिक्री के मामलें में अल्ट्रोज को पीछे छोड़ दिया है।


मारुति सुजुकी बलेनो की जनवरी 2020 में 20,485 यूनिट बेचीं गयी है, इसकी बिक्री में पिछले जनवरी के मुकाबले 22.54 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है। जिस वजह से यह अपने सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल बन गयी है।



वहीं इसके पीछे हुंडई एलीट आई20 है, जिसकी जनवरी 2020 में 8137 यूनिट बेचीं गयी है। इसकी बिक्री में 30.74 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है, जनवरी 2019 में इसकी 11,749 यूनिट बेची गयी थी।


तीसरे स्थान पर टाटा अल्ट्रोज 4505 यूनिट के साथ आ गयी है, इस नए मॉडल ने टोयोटा ग्लैंजा को पीछे छोड़कर यह मुकाम हासिल किया है। हालांकि अगले महीने में इसकी बिक्री में बड़ी बढ़त की उम्मीद की जा रही है।


टाटा अल्ट्रोज ने कीमत के मामलें में अपने प्रतिस्पर्धियों को पछाड़ दिया है, ऐसे में यह कयास भी लगाए जा रहे है कि आने वाले महीनों में यह सेगमेंट में पहला स्थान प्राप्त कर सकती है।

Comments

Popular posts from this blog

Top 5 phone under 20000 with super features

Oppo's next Find X flagship phone