Top 5 phone under 20000 with super features
आजकल स्मार्टफोन के मार्केट में हर महीने कई कंपनी अपना फोन लांच करती हैं। ऐसे में स्मार्टफोन बायर अपना पसंदीदा फोन चुनने में काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। क्योंकि एक ही फीचर्स के कई सारे फोन मार्केट में उपलब्ध हैं। तो ऐसे में आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपके लिए ₹25000 के अंदर बहुत ही बेहतरीन 5 स्मार्टफोंस पेश करते हैं तो चलिए शुरू करते हैं। 1:- XIAOMI POCO F1 अगर इस फोन के रैम के बारे में बात की जाए तो दो वैरीअंट है 6GB और 8GB और वहीं अगर इंटरनल स्टोरेज की बात की जाए तो यह फोन 3 वैरीअंट में है, 64GB 128GB और 256gb। इस फोन का सेल्फी कैमरा 20 मेगापिक्सल का है, और रीयर कैमरा 12 प्लस 5 मेगापिक्सल का है। इस फोन में आपको 4000 एमएच की बैटरी जो कि 18 वाट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। पोको F1 में स्नैप ड्रैगन 854 का प्रोसेसर है। अगर इस फोन की कीमत के बारे में बात की जाए तो इस फोन की कीमत महज ₹17999 है। 2:- SAMSUNG GALAXY M40 जबसे सैमसंग ने अपनी M सीरीज लॉन्च की है तब से सैमसंग की सेल और भी बढ़ चुकी है। इसी सीरीज में सैमसंग ने अपना एक न...
Comments
Post a Comment